मुकेश लहरें @खरसिया। बाबा गुरु घासीदास बाबा की 266 वीं जयंती मनाई गई। इस जयंती कार्यक्रम को लेकर गांव में प्रभातफेरी निकालकर लोगों को सतनाम का संदेश दिया गया।
तत्पश्चात आस्था के प्रतीक जैतखाम की चौका आरती पूजा अर्चना कर पालो(वस्त्र) चढ़ाया गया। रात्रि में स्वागत समारोह पश्चात पंथी नृत्य व भजन समारोह का आयोजन हुआ।
इस दौरान धर्मगुरू ने महान संत गुरु घासीदास के जीवन आदर्शों और संदेशों से आमजनों को अवगत कराया, साथ ही सामाजिक जनचेतना में संत गुरु घासीदास के दिए गए योगदानों को स्मरण किया।
इसके साथ ही सतनामी समाज के अध्यक्ष अनिल कुर्रे ने संत गुरु घासीदास के जीवन के आदर्शों और उनके द्वारा बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया है। वही उन्होंने लोगों को सामाजिक जनचेतना, मानव उत्थान, शिष्टाचार और मनखे-मनखे एक समान का संदेश भी दिया।
उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।