दो सूत्रीय मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने रोहित सिंह एसडीएम खरसिया को सौंपा ज्ञापन…
खरसिया।अधिवक्ता संघ खरसिया के अध्यक्ष देवनारायण राठौर के नेतृत्व में आज खरसिया क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी खरसिया रोहित कुमार सिंह को सौंपते हुए अधिवक्ताओं की बहुप्रतिक्षित मांग अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल से लागू करने की अपील किया है।
विदित हो कि अधिवक्ताओं के बहुप्रतिक्षित मांग अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू कराने हेतु अधिवक्ताओं द्वारा पूर्व में रायपुर में विशाल महारैली का आयेाजन किया गया था वहीं अधिवक्ताओं ने इसके पश्चात जंतर-मंतर नई दिल्ली में भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था किंतु इसके बावजूद भी सरकार की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण उक्त विषय को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा कराने हेतु अधिवक्ता संघ ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी रोहित कुमार सिंह को सौंपा। उक्त ज्ञापन में अधिवक्ता संघ द्वारा मांग किया गया है कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को शीघ्र लागू किया जावे एंव अधिवक्ताओं के निधन होने पर उनके परिवार को मिलने वाली राशि को बढ़कार 10,00,000/- दस लाख किया जावे।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवनारायण राठौर,रूपेन्द्र जायसवाल,एम.एस.साबरी,झूलसाय यादव, रामखिलावन जायसवाल,मोहनलाल राठौर, रमेश अग्रवाल,युगल वैष्णव,राजेंद्र डनसेना, भोगीलाल यादव,रफिक मोहम्मद शेख, नागेश राठौर,दिनेश राठौर,सुरेश कुमार राठौर, मंथीर दास महंत,बजरंग लाल राठौर, सुमित रावलानी,विकास महंत,अरूण अरोरा, मनबोध चौहान,अनिता पटेल,रूकमणी राठौर,भीम वैष्णव,छत्रपाल डनसेना,सोम बहिदार,खेमलाल राठौर, कालीचरण निषाद, शशिभूषण जांगडे,रिंगल शर्मा, शुभम अग्रवाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।