529694.60 क्विंटल धान की जिलें में खरीदी


बलरामपुर 20 जनवरी 2020/ खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 28 सहकारी समितियों के 37 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 529694.60 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 59808.40 क्विंटल मोटा धान, 469537.80 क्विंटल पतला धान तथा 348.40 क्विंटल एचएमटी धान की खरीदी हुई है। जिसमें 396640 क्विंटल धान मिलिंग हेतु उठाव हो चुका है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 10704.80, रनहत में 11467.20, कुसमी में 19100.80, कामेश्वरनगर में 28203.20, कोदवा में 3890, गोपालपुर में 14230.40, चांदो में 13056, जमड़ी में 17136.80, जोकापाठ (भरतपुर) में 1822.40, डीपाडीह में 3733.60, डोंगरो में 8552.80, त्रिकुण्डा में 40779.40, धंधापुर में 9624, डौरा में 7598.60, पस्ता में 4459.20, बड़कागांव में 21294.40, बरतीकला में 24992, तातापानी में 8506.40, बरदर में 10091, बरियों में 13439.60, बलंगी में 5112, बलरामपुर में 22709.40, महाराजगंज में 18306.40, भुलसीकला में 5876.40, भंवरमाल में 35801, महावीरगंज में 37566.20, रघुनाथनगर में 11144.40, जिगड़ी (बासेन) में 3772.40, राजपुर में 16228, रामचन्द्रपुर में 15594.40, रामनगर में 18486, बसंतपुर मंे 15358.80, वाड्रफनगर में 18746.60, डिण्डो में 12818, विरेन्द्रनगर में 16429.20, सेवारी में 11170.80 एवं सामरी में 1894 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है।


