अपराधछत्तीसगढ़रायगढ़

432 नशीले कैप्सुल के साथ आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से 432 नग नशीली कैप्सूल बिक्री करते हुए आरोपी को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा टीआई अमित सिंह को 30 मार्च बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना जिंदल बैरियर लकडा फेब्रीकेशन के सामने मेन रोड घरघोड़ा पास अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल बिक्री कर रहा है। टीआई अमित सिंह ने तत्काल अपनी टीम को रवाना किया तथा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दीपक वारे पिता सोहन वारे (22) वार्ड क्र. 04 अंबेडकर नगर घरघोडा का होना बताया तथा प्रतिबंधित अवैध नशीली कैप्सुल को बिक्री हेतु रखना बताया।

आरोपी दीपक वारे से प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल Dicyclomine hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules SPAS-TRANCAN PLUS कुल 18 पत्ता जिसमें कुल 432 कैप्सुल है कुल कीमति 4266 रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21(बी) के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी धरमजयगढ़, दीपक मिश्रा, टीआई अमित सिंह, सहा. उपनिरी. चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, म.आर. सीमा लकडा की विशेष भूमिका रही।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!