छत्तीसगढ़

भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही में दो साल बाद दिखा सफेद भालू…काले भालू के साथ पथरीले जंगल में घूमते दिखा…

मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में करीब 2 साल के बाद दुर्लभ सफेद भालू देखने को मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वनमंडल में गुरुवार को सफेद भालू दिखाई दिया, जबकि इसे इस इलाके से विलुप्त मान लिया गया था।

सफेद भालू का जंगल में घूमते हुए वीडियो भी सामने आया है। 2 साल पहले तक विलुप्त माने जा रहे भालू को दोबारा देखें जाने पर वन्य जीव प्रेमियों में खुशी का महौल है।

दरअसल भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन मंडल में करीब 2 साल से सफेद भालू नहीं दिखाई दिया था। इसके बाद इसे विलुप्त माना जा रहा था पर अब 2 सालों के बाद एक बार फिर मरवाही के जंगलों में सफेद भालू को देखा गया है। सफेद भालू इस बार मरवाही वन मंडल के मरवाही रेंज के माड़ाकोट गांव में देखा गया। यह सफेद भालू वयस्क नजर आ रहा है जो कि मादा काले भालू के साथ माडाकोट के पथरीले जंगल में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

मरवाही का माडाकोट वन मंडल का सघन भालू वन क्षेत्र है, जहां काफी संख्या में भालू की मौजूदगी दर्ज की जाती रही है। सफेद भालू को देखे जाने की सूचना लोगों ने मरवाही के वन परीक्षेत्र अधिकारी दरोगा मरावी को देनी चाही पर किसी का संपर्क नहीं हो सका। वहीं, किसी ग्रामीण ने जब इस भालू को देखा तो इसका वीडियो बना लिया।

भालू लैंड सफेद भालुओं की पहचान

जिले के माड़ाकोट, गंगनई, सेमरदर्री, चिल्हान नाका, करहनिया, लोहारी मरवाही के जंगलों में काफी संख्या में भालू पाए जाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, मरवाही वनमंडल में करीब 500 भालू हैं। इन्हीं में से कुछ सफेद भालू भी हैं। 1987, 1992, 1999, 2008 और 2020 में भी सफेद भालू इन इलाकों में देखे गए थे। ये इलाके भालुओं का प्राकृतिक रहवास है। इस इलाके में महुआ, जामुन, तेंदू और शहद होने के कारण यहां रहना भालुओं को पसंद है। मरवाही वन मंडल के एक सफेद भालू को बिलासपुर के कानन पेंडारी चिड़ियाघर में भी रखा गया है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!