छत्तीसगढ़रायगढ़

44वें श्याम महोत्सव का आगाज 03 नवंबर से, श्याम मंदिर परिसर में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़। अंचल की ख्यातिलब्ध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री श्याम मंडल रायगढ़ द्वारा श्याम मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 44वां श्री श्याम महोत्सव दिनांक 03 नवंबर से 05 नवंबर तक मनाया जावेगा।

दिनांक 03 नवंबर से 05 नवम्बर 2022 तक चलने वाले 44वें विराट श्री श्याम महोत्सव की सभी तैयारियां अपने चमोत्कर्ष पर है जहां देश के सुविख्यात भजन कलाकार अपनी कला की सतरंगी छटाओं को बिखेरेंगे। इसके अलावा श्री श्याम मंदिर प्रांगण में दिनांक 01 नवंबर एवं 02 नवंबर को श्री श्याम नाम की मेहंदी भक्तों हेतु श्याम मंदिर में निःशुल्क लगायी जायेगी। संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार 03 नवंबर को श्री श्याम प्रभु की शोभायात्रा एवं विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी एवं 04 नवंबर को कार्तिक सूदी एकादशी के पावन पर्व पर एक दिवसीय रात्रि जागरण के तहत इस वर्ष श्री श्याम भजनामृत वर्षा में श्री श्याम महोत्सव में सुमधुर भजनों की पावन गंगा में डुबकी लगवाने देश के ख्याति नाम भजन गायकों में संस्कार एवं आस्था टी.वी फेम के मशहूर कलाकार सुश्री कोमल चोपड़ा (फरिदाबाद) एवं आस्था व दूरदर्शन चैनल के प्रसिद्ध टी. सिरीज कलाकार अरविंद सहल कोलकाता पं.बंगाल व प्रख्यात भजन गायक अनुभव अग्रवाल टाटा नगर झारखण्ड के मधुर स्वर लहरियों से गुलजार होगी।

इस भव्य कार्यक्रम हेतु संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम प्रभु के दरबार को थर्माकोल से आकर्षक रूप से गोल्डन थीम में सजाया जाएगा। जिसकी सभी आवश्यक तैयारियों लगभग पूर्णता की ओर है।

महावीर अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष के ये सभी कार्यक्रम इस अनुपम महोत्सव में सूर ताल व लय से अपनी मधुरवाणी का जादू बिखेर ये सभी कलाकार चारचांद लगायेंगे। इस श्री श्याम महोत्सव को लेकर नगर वासियों में उत्सुकता का माहौल व्याप्त है। पिछले वर्ष भी आकर्षक दरबार का दर्शन लाभ हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार लिया था। ठीक उसी प्रकार श्याम मंदिर स्थित श्याम प्रभु के गर्भगृह को निराला दरबार का अनोखा दर्शन कराने का विशेष प्रयास मंडल द्वारा किया जा रहा है जो कि अपने आप में अविस्मणीय होगा। वहीं अभी तक तकरीबन 50 सदामणी खीर चुरमा पंचमेवा, बूंदी, छप्पन भोग प्रसाद भक्तो द्वारा दर्ज करवाया जा चुका है। अन्य किसी भक्त को भी सवामणी चुरमा श्री श्याम प्रभु की निशान यात्रा मे भाग लेना हो तो वह अपना नाम श्याम मंदिर के पुजारी के पास 02 नवंबर 2022 तक दर्ज करा सकते हैं। मंडल द्वारा विगत 43 वर्षो से अपने दायित्वों का लगातार सभी कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक निर्वहन करता आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि श्री श्याम महोत्सव में श्याम प्रभु के भक्त श्रृंगार की ऐसी शोभा रचाते है जिसका दर्शन अपने आप में अद्वितीय एवं अनोखा बन जाता है जिसमें भक्तों के अटूट श्रद्धा एवं विश्वास से मंडल अभिभूत है। अध्यक्ष राजेश अग्रवाल चिराग एवं सचिव सचिन बंसल ने बताया श्री श्याम मंडल के सभी सदस्य 3 दिवसीय चलने वाले 44वें श्री श्याम महोत्सव को चारचांद लगाने में लगातार प्रयासरत है। मंडल में लगातार नित नये भजन गायकों का आगमन होता रहा है। यही कारण है कि कृष्णावतार श्री श्याम प्रभु के सुमिरन मात्र से भक्तो के अनेको संकट दूर होते यहां देखे जा सकते हैं। ऐसे कई प्रत्यक्ष उदाहरण है। श्याम दरबार में भक्तों की अपार उपस्थिति व दिव्य दर्शन का यह अदभुत दृश्य श्री श्याम भक्ति के सुखद अनुभूति का कारण बनता है। इस वर्ष भी श्री श्याम दरबार की शोभा चित्ताकर्षक व अनोखी रहेगी जिसको लेकर शहर में खासी चर्चा है। जिस हेतु श्याम मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम की भव्यता में जोर शोर से जुटे हुए हैं।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!