देश /विदेश

कृषि बिलों पर आज देशभर में प्रदर्शन, पीएम मोदी ने किसानों से की यह खास अपील

कृषि बिलों के खिलाफ देशभर में किसान संगठनों ने आज विरोध प्रदर्शन (Bharat Bandh on Farm Bills) का ऐलान किया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों (PM Modi on Bharat Bandh) से खास अपील की है. उन्होंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक इंटरव्यू शेयर किया है. इसमें कृषि विधेयकों पर चर्चा की गई है. मोदी ने किसानों से अपील की है कि किसान इस इंटरव्यू को जरूर देखें.

बता दें कि मानसून सत्र में संसद ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दी. इसपर खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोमर के इंटरव्यू को शेयर करते हुए (PM Modi on Bharat Bandh) लिखा, ‘सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए, इसके बाद भी हाल ही में संसद में पारित कृषि विधेयक उनके लिए क्यों जरूरी हो गए थे, इस बारे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विस्तार से बताया है. इसे हर किसी को जरूर देखना और सुनना चाहिए.’

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार खेती बिलों पर सफाई दे चुके हैं. मोदी ने इन्हें जरूरी कदम बताते हुए कहा था कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है.

बता दें कि पीएम मोदी ने जो नरेंद्र सिंह तोमरा का इंटरव्यू शेयर किया है वह उन्होंने गुरुवार को ही न्यूज एजेंसी ANI को दिया था. इसमें तोमर ने कहा कि MSP भारत सरकार की प्रशासकीय निर्णय होता है, इसलिए इसे बिल में नहीं रखा जाता. MSP थी और यह जारी रहेगी.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!