कोरबा। जिले में लगातार हो रहे है सड़क दुर्घटना बुधवार को उरगा थाना क्षेत्र में तुमान सक्ति मार्ग पर ग्राम ढोढ़ातराई के पास तेज रफ्तार पिकअप ने युवक की जान ले ली। युवक सुबह माॅर्निंग वाॅक में दोस्तों के साथ निकला था तभी पिकअप ने ठोकर मार दी । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक 22 वर्षीय प्रहलाद धोबी पिता अमृतलाल तुमान निवासी है, जो कॉलेज की पढ़ाई करता है। सुबह तड़के लगभग 4 बजे अपने दो दोस्त सुरेंद्र कंवर और अमित कंवर के साथ दौड़ने के लिए निकला था। गांव से लगभग 3 किलोमोटर दूर ढोढ़ातराई मोड़ के पास पीछे से आ रही पिकअप ने युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक भाग रहा था, जिसे राहगीरों की मदद से पकड़ा गया।