रायपुर। राजधानी में बीती रात एक बार के कर्मचारियों को नशेड़ियों ने जमकर पीटा। इन्होंने बार के अंदर घुसकर उत्पात भी मचाया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित चार को बलवा मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना लगभग 12 से 12.30 बजे की बताई जा रहा है।
इस हमले से खगेश्वर को चोट आई। इसके बाद आरोपित गोलू बार के बाहर निकलकर अपने अन्य साथियों को भी बार के बाहर बुला लिया। कुछ देर बाद सभी आरोपित वहां पहुंच गए और गोलू के साथ बार के अन्य कर्मचारियों को मारते हुए बाहर निकालने लगे। मारपीट देखकर मैनेजर ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इनकी गिरफ्तारी
– मनीष सेन उर्फ गोलू उर्फ अनुज सेन निवासी मौली मंदिर के पास, मौलीपारा तेलीबांधा।
– आकाश धीवर निवासी पानी टंकी के पास, तेलीबांधा।
– शैलेंद्र बंजारे उर्फ सल्लू निवासी गली नंबर-05, रविग्राम तेलीबांधा।
– श्याम यादव उर्फ छोटु निवासी पानी टंकी के पास, तेलीबांधा।