गूगल ने पद्मश्री आरती शाह की 80वीं जयंती पर बनाया शानदार डूडल

गूगल अक्सर अपने डूडल के जरिए समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को याद करता रहता है. आज 24 सितंबर को गूगल ने अपने डूडल को आरती साहा की 80वीं जयंती को समर्पित किया है. उनका पूरा नाम आरती साहा गुप्ता है.
गूगल अक्सर अपने डूडल के जरिए समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को याद करता रहता है. आज 24 सितंबर को गूगल ने अपने डूडल को आरती साहा की 80वीं जयंती को समर्पित किया है. उनका पूरा नाम आरती साहा गुप्ता है. आज ही के दिन यानी 24 सितंबर 1940 को आरती साहा का जन्म हुआ था. पीलिया के कारण उनकी मृत्यु 23 अगस्त 1994 को हुई थी.
आरती साहा भारत और एशिया की पहली महिला इंग्लिश चैनल पार करने वाली प्रसिद्ध तैराक थीं. कलकत्ता,पश्चिम बंगाल की रहने वाली आरती ने महज 4 साल की उम्र से ही तैराकी शुरु कर दी थी. सचिन नाग ने आरती की तैराकी प्रतिभा को पहचाना और उसे तराशने का कार्य शुरु किया. 1949 में आरती ने अखिल भारतीय रिकॉर्ड सहित राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं को जीता. इसके अलावा उन्होंने 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में भी भाग लिया.



