
भुपदेवपुर। पीडी कामर्स कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर नायक के घर बीती रात अज्ञात चोर ने धावा बोलते हुए गहने और नगद सहित हजारों का माल पार कर दिया। यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़े जामपाली निवासी संतोष कुमार नायक पिता हेतराम (45 साल) पालूराम धनानिया शासकीय वाणिज्य और कला महाविद्यालय में बतौर सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवारत हैं। वे गांव से ही कॉलेज आना-जाना करते हैं। बीते बुधवार रात नायक परिवार खाना खाकर सो गया। 9-10 मई की दरमियानी रात लगभग सवा 2 बजे श्रीमती नायक की नींद खुलने पर घर में एक अनजान शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में देख उन्होंने संतोष को चुपके से उठाया। बीवी के जगाने पर उठे संतोष की नजर भी घर से निकल रहे अज्ञात व्यक्ति पर पड़ते ही उन्होंने हड़बड़ाकर पीछा किया तो वह निकल गया।
ऐसे में बदहवास नायक दम्पत्ति ने घर को चेक किया तो दीवार में बने आलमारी से भरे रंग के पर्स में रखे टाईटन कंपनी की घड़ी, सोने का मंगलसूत्र, लॉकेट, सोने का ही 8 नग दाना, ढाई हजार रुपए नगद, आधार कार्ड, एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आईडी सहित कुल 28 हजार के माल को गायब पाया। ऐसे में समझने में देर नहीं लगी कि उनके घर चोरी हुई है। फिलहाल, सहायक प्राध्यापक एसके नायक की शिकायत पर घटना स्थल का निरीक्षण करने वाली भूपदेवपुर पुलिस अज्ञात चोर के विरुद्ध भादंवि की धारा 380 के तहत मामले की छानबीन कर रही है।




