
14 लाख और आश्रित परिजनों में से एक को नौकरी …
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया में रविवार को टेमटेमा स्थित स्काई एलायस & पावर प्लांट में सफाईकर्मी भगतराम भारद्वाज (55 वर्ष) की हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, भगतराम, ग्राम रक्सापाली का निवासी था और प्लांट में नियमित सफाई का काम करता था। रविवार को ड्यूटी के दौरान प्लांट परिसर में सफाई करते समय एक हाइड्रा चालक ने लापरवाही से वाहन के चपेट में भगतराम पहियों के नीचे आ गया।
परिजनों ने खरसिया विधायक उमेश पटेल को अवगत कराया

हादसे की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण खरसिया विधायक उमेश पटेल के पास पहुंच घटनाक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे। परिजन और कंपनी प्रबंधन के मध्य सहायता राशि के साथ आश्रित में एक को नौकरी दिलाएं जाने के सहयोग के लिए ग्रामीणजनो ने खरसिया विधायक उमेश पटेल का आभार व्यक्त किया।
मामले की जांच जारी
खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हाइड्रा चालक से पूछ-ताछ की जा रही है। आगे की कार्यवाही जांच के आधार पर की जाएगी।




