तारेंद्र डनसेना @राबर्टसन। विश्व के पंचम मूल जगद गुरू स्वामी श्री कृपालु जी महाराज के 100 वें जन्म दिवस (जन्म शताब्दी) के पावन अवसर पर रायगढ़ में रथ यात्रा कार्यक्रम रखा गया है।
स्वामी श्री कृपालु जी महाराज की कृपा प्राप्त प्रचारिका वृंदावन वासिनी सुश्री श्रीश्वरी देवी जी के सानिध्य में पूरे छत्तीसगढ़ से सतसंगीयों के द्वारा श्री महाराज जी के जन्म शताब्दी को यादगार बनाने के लिए नगर में 18 सितम्बर दिन रविवार को दोपहर 3 बजे से रथयात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। जो रामलीला मैदान से प्रारंभ कर नगर के प्रमुख गलीयों में भ्रमण कराया जाएगा।
सभी साधकों व नगर के सज्जनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर रथ यात्रा कार्यक्रम का सौभाग्य प्राप्त करें।