छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्व मंत्री के चाचा सहित 3 की मौत…

महासमुंद -पिछले दिनों प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया। इस दौरान महासमुंद में आकाशीय बिजली में अपना कहर बरपा दिया। दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतकों में 61 वर्षीय अशोक चंद्राकर भी शामिल हैं, जो भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के चाचा है।
पुलिस व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुजगहन (कुरूद) निवासी अशोक चंद्राकर का ग्राम ठुमसा (पटेवा) में फार्म हाउस है। वहां पर टीन शेड बना हुआ है। इसी में अशोक चंद्राकर बुधवार की शाम को बैठकर मोबाइल से बात कर रहे थे। रिमझिम बारिश हो रही थी। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली चमकी। इसी दौरान वे आकाशीय बिजली के संपर्क में आ गए। इससे फार्म हाउस में ही मौत हो गई।
दूसरी घटना ग्राम मुड़मार (महासमुन्द) में हुई। अरंड के यादव परिवार के लोग ईंट बनाने का काम कर रहे थे। पानी से ईंट को बचाने का जतन किया जा रहा था। तीन महिला, दो पुरुष व इनके तीन बच्चे कार्य स्थल पर ही झोपड़ी में निवासरत थे। बुधवार शाम सभी झोपड़ी में बैठे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी। सभी बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होश आया तो परिजनों को खबर दी।
संजीवनी 108 की मदद से सभी 6 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने दो बालक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण शंकर यादव ने बताया कि घटना में नरेश यादव के आठ वर्षीय पुत्र यशकुमार यादव व हेमलाल यादव के छह वर्षीय पुत्र हर्षकुमार की मौत हो गई। सभी अरंड निवासी हैं। घटना में भानेश्वरी (60), प्यारी यादव (34), हेमलाल (36), नरेश यादव (35), नरेश की पत्नी ललिता (32) घायल हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!