
व्याख्याकार कामता प्रसाद शरण जी महाराज करेंगे कथा का वाचन…
गिरीश राठिया@ खरसिया। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के पावन धरा धाम ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में “एक दिवसीय श्रीराम कथा” का आयोजन 19 जून-सोमवार को होना आयोजक समिति के सदस्यों ने सुनिश्चित किया है।

इस संबंध में आयोजक समिति ने बताया की ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में एक दिवसीय श्रीराम कथा में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक लक्ष्मी नारायण पाण्डेय अपनी टीम के साथ रात्रि 06 बजे से 07 बजे तक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देंगे। तत्पश्चात, गरियाबंद जिले के ग्राम कुडेरादादर से,छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध व्याख्याकार कामता प्रसाद शरण जी महाराज अपने मुखारविंद से रात्रि 07 बजे से कथा का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम में आप सभी क्षेत्रवासियों के गौरवपूर्ण उपस्थिति में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के चहते विधायक प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कथा का सीधा प्रसारण टीपी मिडिया रायगढ़ यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।




