छत्तीसगढ़
ASI ने खुद को मारी गोली : CRPF कैंप में पदस्थ एएसआई ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली…..कैंप में अचानक गोली चलने से मचा हड़कंप
सुकमा। CRPF के ASI ने आज खुद को गोली मार ली । ASI का नाम शिवानंद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद ASI शिवानंद की मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना गादीराज थाना क्षेत्र के CRPF कैंप की है, जहां ASI शिवानंद की भी तैनाती थी, आज सुबह कैंप में अचानक से गोली चलने की आवाज सुनायी पड़ी।
जब कैंप के जवान मौके की तरफ पहुंचे तो शिवानंद को लहूलुहान में पड़े देखा। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक शिवानंद पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था, माना जा रहा है कि मानसिक तनाव की वजह से उसने ये कदम उठाया है।
फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को ASI के पैतृक घर में भेजने की तैयारी चल रही है। एएसआई ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है।