शोकाकुल परिवारों से मिले विधायक उमेश पटेल,बंधाया ढांढस…

खरसिया।शहीद नन्द कुमार पटेल राजनैतिक में कदम रखने से पूर्व से बड़े डुमरपाली गौंटिया परिवार के चेतन दर्शन के जान-पहचान सुख दुःख में भेंट मुलाकात होते चला आ रहा है।
समय के साथ राजनैतिक उतरा चढ़ावा परिवारकी रिश्ते में रोड़ा नहीं आया।चेतन दर्शन खरसिया विधायक उमेश पटेल को आपने किसान साथी कुमार साहब (शहीद नन्द कुमार पटेल) के तरह पुत्रवत स्नेह दुलार करते हैं वहीं खरसिया विधायक उमेश पटेल अपने पिता के नाता रिश्ता को जिम्मेदारी के साथ निभाते चलें आ रहे हैं।
विगत दिनों में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़े डुमरपाली निवासी भुषण दर्शन का उपचार के दौरान असामयिक मृत्यु से गमगीन परिवारोंं से मिलने क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल गृह ग्राम बड़े डुमरपाली पहुंचे।

खरसिया विधायक उमेश पटेल ने शोकाकुल चेतन कुमार दर्शन,खोमेश्वर प्रसाद दर्शन,मोती चंद बसंत डनसेना,तारेन्द्र डनसेना, युवराज डनसेना, सुरेन्द्र दर्शन, हेमेंद्र दर्शन पत्रकार,लवलीत दर्शन, नवीन दर्शन, उपेन्द्र दर्शन,आकाश दर्शन,भावेश डनसेना,हर्ष दर्शन, जयकिशन डनसेना, गौंटिया परिवारो को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस परिवार उनके साथ है। स्व.भुषण दर्शन के घर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में धैर्य बनाकर बच्चों का पालन पोषण करे। समय बदलते देर नहीं लगती है।

इस अवसर पर टंकेश्वर राठौर पत्रकार,जय प्रकाश डनसेना पत्रकार,विद्या चौहान पत्रकार,जैकी चौहान, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।




