सुशील रामदास ने चाँदनी चौक कार्यालय पर फहराया तिरंगा
रायगढ़ – रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चाँदनी चौक कार्यालय परिसर में फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य व चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अग्रसेन सांझा चूल्हा के संस्थापक सुशील रामदास ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अद्वित रामदास, आर्यमन रामदास, रमेश गडम्बवार, दिपक शर्मा, सुशील बंसल, विक्की सिन्हा, विष्णु अग्रवाल, अमित कुमार विश्वास, राकेश कुमार डिग्रस्कर, राकेश सिंह, मुकेश कुमार साहू, अचल कुमार यादव, विकास कुमार सिंह, आलोक पाण्डेय, जय सोनी, प्रदीप पाण्डेय, विकास खजांची व मासूम शर्मा सहित कार्यालय के सभी सहकर्मियों ने उपस्थित होकर अमृत महोत्सव के ध्वजारोहण को भव्य ढ़ग से मनाया। सर्वप्रथम सुशील रामदास द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात् राष्ट्रगान से ध्वज को उपस्थित जन द्वारा सलामी दी गयी। उसके पश्चात् भारत माता की जयकारे से पूरा चाँदनी चौक कार्यालय गूंज उठा। उसके बाद उपस्थित जन के बीच मिठाइयों का प्रसाद वितरित कर अमृत महोत्सव की खुशी मनाई गयी। साथ ही साथ सुशील रामदास ने उपस्थित जन को हर वर्ष एक पौधा रोपित कर उसके संरक्षण की संकल्प भी दिलाई। उन्होंने इस संकल्प को अमृत महोत्सव के इस पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के दिशा में एक सोच विकसित करने वाला कारक बताया। उक्त अवसर पर सुशील रामदास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समक्ष राष्ट्र के विकास के साथ-साथ पर्यावरण की संरक्षण की चुनौती भी है, जिस पर हम सभी को एक साथ कार्य करना पड़ेगा।