जिले में रसोई गैस की कालाबाजारी पर लंबे समय बाद हुई कार्यवाही…
मुख्यालय व खरसिया में अवैध रूप से सिलेंडर रिफलिंग व विक्रय का कार्य…
जिले में रसोई गैस की कालाबाजारी को लेकर लंबे समय बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है। रायगढ़ व खरसिया में 54 नग रसोई गैस सिलेंडर जब्त किया गया है। विभाग ने चार फर्मो के संचालक के खिलाफ प्रकरण बनाया है।
विदित हो कि पिछले कुछ समय से रसोई गैस की कालाबाजारी की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसको लेकर प्रभारी खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के अलावा खरसिया व तमनार में भी आकस्मिक जांच व कार्यवाही किया गया।
जिला मुख्यालय में हरि किराना स्टोर्स कबीर चौक उड़ीसा रोड मे दुकान परिसर में रिफिलिंग किट सहित 5नग भरा सिलेंडर जब्त किया गया। खाद्य विभाग के वाहन चालक नितिन को 5 किलो छोटा सिलेंडर रिफिल कराने के लिए ग्राहक बनाकर भेजा गया जिसमे नितिन द्वारा दिए गए सिलेंडर मे किराना स्टोर्स के सहसंचालक चंद्रमणि द्वारा रिफिलिंग किट लगाकर गैस रिफिलिंग किया जा रहा था। चांदमारी निवासी वेदप्रकाश के घर में रिफलिंग कीट सहित 7 नग घरेलू गैस सिलेंडर 4 नग कमर्शियल सिलेंडर अवैध रुप से पाया गया। दोनो संचालकों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। सभी संचालकों के खिलाफ द्रवीकृत पैट्रोलियम प्रदाय वितरण विनियमन आदेश 2000 का उल्लघंन पाए जाने के आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3-7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।
खरसिया व तमनार में हुई कार्यवाही
खरसिया ब्लॉक में ठाकुरदिया,वार्ड क्रमांक 18 के मनोज कुमार अग्रवाल से शॉपिंग काम्प्लेक्स की एक दुकान मे अवैध रूप से भंडारित 19 नग भर्ती घरेलू गैस सिलिंडर 24 नग खाली सिलेंडर जब्ती की कार्यवाही की गई। छाप से कार्यवाही के मध्य 40-24का संख्या झोल झाल के कारण19-24हो गया नगर क्षेत्र में ऐसी चर्चा जोरों पर हो रहा है।
तमनार ब्लॉक में अनपूर्णा स्वीट्स से 6 नग सिलिंडर की व्यावसयिक दुरुपयोग किए जाने पर जब्ती की कार्यवाही किया।