सावधानी जरुरी…अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य अमला,विभाग की हुई बैठक…
कोरोना के बाद अब जिले में स्वाइन फ्लू की धमक, दो मरीज की हुई पुष्टि जिले में कोरोना संक्रमण के साथ अब स्वाईन फ्लू का भी खतरा मंडराने लगा है। तक दो स्वाईन फ्लू के मरीजों की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कालेज अस्पताल,स्वास्थ्य अधिकारी सहित सिविल सर्जन को बुधवार को शाम को बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लगा स्वास्थ्य विभाग
रायगढ़. गौरतलब हो कि सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि जिले में दो स्वाईन फ्लू के मरीज सामने आए हैं, जिसको लेकर सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। वहीं उक्त दोनों मरीजों का बेहतर उपचार शुरू कर दिया गया है।
साथ ही दोनों मरीजों का कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, ताकि उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच हो सके। साथ ही बताया जा रहा है कि यह बीमारी फैलने वाला है, जिसको लेकर लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इन मरीजों को सर्दी-खांसी, दर्द व बुखार था, जो ठीक नहीं हो रहा था। इस कारण जब जांच किया गया तो दोनों स्वाईन फ्लू से ग्रसित पाए गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इन दोनों मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली गई है, जिसमें अभी तक कोई चपेट में नहीं आया है। फिलहाल उसके परिजनेां को सावधानी बरतने के लिए बोला गया है।
बरते सावधानी
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं अब स्वाईन फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। जिसको लेकर बुधवार को लगातार बैठकें चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि अब एक फिर से लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में अब मास्क से ही इस गंभीर बीमारी से बचाव हो सकता है। ऐसे में अब घर से निकलने के दौरान मास्क लगाकर ही निकले।
पर्यात मात्रा में है दवाइयां
सीएमएचओ द्वारा बैठक लेकर सभी बीएमओ व सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि सर्दी-खांसी, बुखार के पीड़ित मरीजों की जांच किया जाए। वहीं सभी जगह जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जो सैंपल लेकर एम्स भेजा जाएगा। वहीं जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में टेमी फ्लू नामक दवाई उपलब्ध कराई गई है। ताकि मरीजों को दिक्कत न हो।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया ब्लाक के दो बुजुर्ग करीब 60 से 65 साल के हैं, इनको विगत कई दिनों से सर्दी-खासी की शिकायत थी, जिससे दोनों को रायपुर एम्स में उपचार के लिए ले गए थे। जहां मंगलवार को जांच हुआ तो पता चला कि दोनों को स्वाई फ्लू है। ऐसे में दोनों मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. केशरी के निर्देश पर उसके परिजनों का सेंपल लेकर रायपुर जांच के लिए भेजा गया। जहां सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि गंभीर बिमारी के मरीजों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।
खरसिया ब्लाक के एक ही घर के दो बुर्जगों की तबीयत खराब होने पर एम्स ले जाया गया था, जहां जांच में दोनों को स्वाईन फ्लू की पुष्टि हुई है। सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। इस तरह के लक्षण वाले मरीजों की जांच हो
डॉ. एसएन केशरी, सीएमएचओ,