रायगढ़ में पले बढ़े तरुण बघेल फिल्म रंगोबती में एक अलग ही तरह की हास्य भूमिका में नजर

रायगढ़ में पले बढ़े तरुण बघेल फिल्म रंगोबती में एक अलग ही तरह की हास्य भूमिका में नजर

पोखराज डनसेना @तारापुर छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर संग चलव , फुलवा , बाप बड़े ना भैय्या-सबले बड़ा रुपैय्या , सपनो में सपना, भकानंद,जय सत्यनारायण बाबा, हल और बन्दुक सहित कई फिल्मों में कॉमेडियन के रूप में अलग पहचान बना चुके अंचल के हास्य कलाकार तरुण बघेल एक बार फिर के ब्लाक बस्टर फिल्म रंगोबती में धमाल मचाएंगे ।

सुपरहिट फिल्म रंगरसिया के निर्माता अशोक तिवारी और निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह की फिल्म रंगोबती में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा पहली बार महिला किरदार में नजर आएंगे जिसके चलते फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्ख़ियों में आ चुकी है जिसमे तरुण बघेल दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे ।

विशुद्ध रूप से पूर्णतया हास्य फिल्म रंगोबती पुरे प्रदेश भर के सिनेमाघरों के साथ आज रायगढ़ रामनिवास में भी आज से रिलीज हो रही है ।
रायगढ़ में पले बढ़े तरुण बघेल फिल्म रंगोबती में एक अलग ही तरह की हास्य भूमिका में नजर आएंगे ।फिल्म में पुनऊ की भूमिका में जंहा ये अपनी ही पत्नी की झिड़की खाते दिखेंगे वंही अपने अंदाज में चुहलबाजी करते आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे । रंगरसिया जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म के बाद रंगोबती में सभी कलाकारों ने जबरदस्त भूमिका की हैं और सुनील सोनी के संगीत में उनका मधुर गायन दर्शकों को झूमने मजबूर कर देगा ।

इसी क्षेत्र के जस गीत सम्राट दिलीप षडंगी के रंगोबती ….. .रंगोबती गीत सुनना भी सुखद होगा ।
श्री बघेल का मानना है की आज के दौर में मनोरंजनक फिल्मे जंहा लोगों की पसंद बने हुए है वंही अब छत्तीसगढ़ी फिल्म अब थियेटरों में जबरदस्त भीड़ खिंच रहे है और नामचीन कलाकारों को लेकर बनाई गई ये फिल्म दर्शको के उम्मीदों पर खरा उतरेगी ।तरुण बघेल इस फिल्म के अलावा शीघ्र प्रदर्शित होने वाली

छत्तीसगढ़ी फिल्म आजा नदिया के पार तथा हिन्दी फिल्म बरखा में भी हास्य भूमिकाओं में नजर आएंगे ।




