Uncategorised

1 लाख 32 हजार यूजर चार्ज दिया मिशन हॉस्पिटल ने

निगम के ग्राउंड स्टाफ है सुपरवाइजर–आयुक्त
सुपरवाइजरों के साथ हुई अहम बैठक
रायगढ़। जिला कलेक्टर के निर्देशन में आज नगर निगम आयुक्त ने शहर की स्वच्छता एवं सफाई को ध्यान में रखते हुए वार्ड के सुपरवाइजर  की बैठक लेकर उनके कार्य के प्रति जवाबदारी,डेली रिपोर्टिंग एवं यूजर चार्ज से संबंधित बैठक रखी ।
 ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने स्वच्छता एवं सफाई के स्तर को पूर्णतः सुधार करते हुए 13 वें रैंक से टॉप 10 टॉप 5 में लाने प्रयासरत हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वार्ड के सुपरवाइजर की भूमिका को सशक्त बनाने प्रोत्साहित करने एवं अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति से जान कर कार्य करने हेतु प्रेरणा एवम समझाईस थी ,साथ ही वार्ड वासियों को स्वच्छता संबंधित बातों पर ध्यान आकर्षित कराने सफाई दरोगा  को अपनी रिपोर्टिंग देना डेली डायरी मेंटेन करना कामगारों की हाजिरी दर्ज करना स्वच्छता दीदियों एवं वार्ड में जाने वाले रिक्शा ट्रैक्टर जेसीबी के साथ कचरा पॉइंट की भी जानकारी रखने निर्देशित किया आयुक्त ने सुपरवाइजर को चार्ज करते हुए स्वच्छता एवं वार्ड से संबंधित प्रश्न भी पूछे कई सुपरवाइजर ने अच्छा जवाब भी दिया जिसे प्रोत्साहित किया गया वही जो काम पर ध्यान नहीं देते उन्हें अंतिम समझाइस भी दिया गया।वही यूजर चार्ज के लिए भी वार्ड में जानकारी देने कहा नगर निगम के यूजर चार्ज वसूली टीम शहर में जाते ही शहरवासी जागरूक होकर चार्ज देने में रुचि लेने लगे ।

जागरूक यूजर चार्ज दाता की श्रेणी में सर्वप्रथम रायगढ़ के मिशन हॉस्पिटल ने 1,32000 रू यूजर चार्ज स्वयं जमा कर अपना नाम दर्ज कराया, जिन्हें कमिश्नर ने जिम्मेदार नागरिक कहते हुए साधुवाद दिया।
 नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि सुपरवाइजर हमारे ग्राउंड स्टाफ हैं और जनप्रतिनिधि एवं हमारे बीच में लिंक भी हैं जब हमने महा सफाई अभियान चालू किया था तो उस वक्त हमें जरूरत पड़ी थी स्वच्छता मित्रों की, पार्षदों के प्रयास एवं सहमति से यह मिले उन्हें नियुक्त किया गया जिन्हें आज वार्ड की सफाई का पूरा जिम्मा है उसी तारतम्य में आज बैठक बुलाई गई थी दो तीन बातों पर स्पेशल फोकस किया गया सुपरवाइजर के पास डेली डायरी मेंटेन रहे जिसमें 7:00 बजे 11:00 बजे 3:00 बजे सभी मजदूरों की हाजिरी दर्ज रहे।

उनके वार्ड के कचरा पॉइंट पता होने चाहिए उनके संबंध स्वच्छता दीदी एवं रिक्शा से होने चाहिए एवं वार्ड की समस्याओं आदि की भी जानकारी होनी चाहिए जिसमें वे प्राथमिकता से वार्ड की सफाई पर ध्यान दें साथ ही यूजर चार्ज के लिए हमारे पास 15 से 20 लोगों की सशक्त टीम है जिन्हें आदेश जारी कर नियुक्त किया गया है कम से कम 3 घंटे वार्ड में जाएंगे ।

बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज हमें मिशन हॉस्पिटल द्वारा  ₹132000 यूजर चार्ज मिला अगर इसी गति से हमें लोगों से यूजर चार्ज मिलता रहे तो निगम को कभी भी पराश्रित होना नहीं पड़ेगा या अपने आय के साधन जुटाने के लिए निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी।अभी हमारी डिमांड 20 से 25% है जिसे 100% तक ले जाना है जाहिर है यह 2011 के बाद हमारी एक्सरसाइज नहीं हुई है तो सहायक निरीक्षक को भी हमने आदेशित किया है कि एक्चुअल डिमांड क्रिएट करें और टीम के अगेंस्ट वसूली करें।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!