Uncategorised
1 लाख 32 हजार यूजर चार्ज दिया मिशन हॉस्पिटल ने
निगम के ग्राउंड स्टाफ है सुपरवाइजर–आयुक्त
सुपरवाइजरों के साथ हुई अहम बैठक
रायगढ़। जिला कलेक्टर के निर्देशन में आज नगर निगम आयुक्त ने शहर की स्वच्छता एवं सफाई को ध्यान में रखते हुए वार्ड के सुपरवाइजर की बैठक लेकर उनके कार्य के प्रति जवाबदारी,डेली रिपोर्टिंग एवं यूजर चार्ज से संबंधित बैठक रखी ।
जागरूक यूजर चार्ज दाता की श्रेणी में सर्वप्रथम रायगढ़ के मिशन हॉस्पिटल ने 1,32000 रू यूजर चार्ज स्वयं जमा कर अपना नाम दर्ज कराया, जिन्हें कमिश्नर ने जिम्मेदार नागरिक कहते हुए साधुवाद दिया।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि सुपरवाइजर हमारे ग्राउंड स्टाफ हैं और जनप्रतिनिधि एवं हमारे बीच में लिंक भी हैं जब हमने महा सफाई अभियान चालू किया था तो उस वक्त हमें जरूरत पड़ी थी स्वच्छता मित्रों की, पार्षदों के प्रयास एवं सहमति से यह मिले उन्हें नियुक्त किया गया जिन्हें आज वार्ड की सफाई का पूरा जिम्मा है उसी तारतम्य में आज बैठक बुलाई गई थी दो तीन बातों पर स्पेशल फोकस किया गया सुपरवाइजर के पास डेली डायरी मेंटेन रहे जिसमें 7:00 बजे 11:00 बजे 3:00 बजे सभी मजदूरों की हाजिरी दर्ज रहे।
उनके वार्ड के कचरा पॉइंट पता होने चाहिए उनके संबंध स्वच्छता दीदी एवं रिक्शा से होने चाहिए एवं वार्ड की समस्याओं आदि की भी जानकारी होनी चाहिए जिसमें वे प्राथमिकता से वार्ड की सफाई पर ध्यान दें साथ ही यूजर चार्ज के लिए हमारे पास 15 से 20 लोगों की सशक्त टीम है जिन्हें आदेश जारी कर नियुक्त किया गया है कम से कम 3 घंटे वार्ड में जाएंगे ।
बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज हमें मिशन हॉस्पिटल द्वारा ₹132000 यूजर चार्ज मिला अगर इसी गति से हमें लोगों से यूजर चार्ज मिलता रहे तो निगम को कभी भी पराश्रित होना नहीं पड़ेगा या अपने आय के साधन जुटाने के लिए निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी।अभी हमारी डिमांड 20 से 25% है जिसे 100% तक ले जाना है जाहिर है यह 2011 के बाद हमारी एक्सरसाइज नहीं हुई है तो सहायक निरीक्षक को भी हमने आदेशित किया है कि एक्चुअल डिमांड क्रिएट करें और टीम के अगेंस्ट वसूली करें।