घूमते-घूमते मेवाड़ हेलीपैड पर आया पैंथर,वीडियो हुआ वायरल…
उदयपुर। झीलों की नगरी और अरावली पर्वतमाला की गोद में बसा उदयपुर पैंथर्स के रहने के लिए सबसे अच्छा केंद्र माना जाता है, लेकिन धीरे-धीरे इंसान इनके चैन-सुकून को छीनते जा रहे है। जानवरों के रहने के लिए उदयपुर में जो पैंथर संरक्षित क्षेत्र बनाया गया था। वहां अब आईएएस, आरएएस, आईपीएस सहित बड़े कारोबारियों ने अपने घर बसा लिए है। वहीं, वन क्षेत्रों में हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से भी जंगल सिमटते जा रहे है। ऐसे में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुसने को मजबूर है। उदयपुर के जंगल और टाइगर हिल्स क्षेत्र में राजस्थान के सबसे ज़्यादा पैंथर्स रहते है। लेकिन, पैंथरों के संरक्षित क्षेत्र में इंसानी घुसपैठ के कारण ये बेघर होते जा रहे है।
उदयपुर के टाइगर हिल्स स्थित मेवाड़ हेलीपैड पर रात्रि को ऐसा ही मामला सामने आया। यहां एक पैंथर चलते हुए सीधे मुख्य द्वार से अंदर घुस गया। हालांकि, इस दौरान गेट पर पहरा दे रहे गार्ड की झपकी लग गई। गार्ड की जब तक आंख खुली तो पैंथर मेवाड़ हेलीपैड के अंदर जा चुका था। पैंथर के अंदर घुसने की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जो अब वायरल हो रही है।
मानवीय दखल के कारण राजस्थान में पैंथर्स लगातार कम होते जा रहे है। शहरीकरण और विकास की बढ़ती गति जंगलों के साथ-साथ जंगली जानवरों के जीवन को भी संकट में डाल रही है। अगर ऐसे ही स्थिति रही तो पैंथर ही नहीं, अन्य जंगली जानवरों की प्रजाति धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। वाइट टिगर्स, तेंदुए, जिराफ, बारह सिन्घाओं की तरह इनकी प्रजाति भी ना बराबर बच पाएगी।