छत्तीसगढ़रायगढ़

यूजर्स चार्ज बढ़ाने आयूक्त ने किया अधिकारियों को चार्ज

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को दी जा रही गति
रायगढ़। जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त ने निगम सभागार में यूजर चार्ज वसूली के लिए बैठक किया जिसमें निगम के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
विदित हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में आज निगम सभागार में आयुक्त आशुतोष पांडे ने समस्त विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों की यूजर चार्ज वसूली के संबंध में बैठक रखी,लापरवाही बरतने वालो को पहले ही सचेत किया गया ।जैसा कि निगम अंतर्गत समस्त वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हेतु स्वच्छता दीदियों द्वारा रिक्शा में घर-घर जाकर कचरा कलेक्ट किया जाता है स्वच्छता एवं सफाई के लिए जिला एवं सूखा कचरा अलग अलग देने अपील की जाती है जिससे घर और बाहर में होने वाली गंदगी एवं बीमारियों से राहत मिलती है और इसके बदले स्वच्छता दीदी उनसे यूजर्स चार्ज लेते है।
 इसी यूजर्स चार्ज वसूली को शत-प्रतिशत कारगर सिद्ध करने के लिए आज 9 लोगों की टीम गठित की गई जिसमें अंतर्गत समस्त विभाग के कर्मचारी जैसे सफाई राजस्व अकाउंट आदि शामिल रहेगे, इसके लिए लोगों को प्रेरित कर वसूली करेंगे।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि यूजर चार्ज स्वच्छता सर्वेक्षण का मूलभूत संगठक है कलेक्टर सर के साथ हमने निरीक्षण किया सर्वे में भी पता चला कि 25 से 30% कलेक्शन हो रहा है यूजर चार्ज कलेक्ट करने बैठक रखी गई थी जिसमें सशक्त टीम का गठन किया गया है जिसमें सभी विभाग के लोग रहेंगे 9 लोगों की टीम है महिला एवं पुरुष अकाउंट राजस्व सफाई एवम अन्य रहेंगे।
2 माह का समय है वार्ड में डिमांड लेंगे उसके आधार पर यूजर चार्ज लेंगे यह क्रम प्रत्येक सप्ताह 2 माह तक चलेगा तत्पश्चात प्रतिवेदन कलेक्टर सर को दिया जाएगा निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए भी जो निगम के पास परिसंपत्तियां है इन सभी से भी राजस्व वसूला जाएगा वैसे रायगढ़ नगर निगम पूर्ण रूप से स्थापना ब्यय के लिए संपन्न है शासन से कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं होगी हमारे पास बड़ी कंपनियां है जो निगम की सीमा में आते हैं आने वाले समय में हम निगम को 5 से 10 गुना आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!