छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सदन में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

पहले दिन प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य होंगे। दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे। शुक्रवार से अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष के विधायक पूरी तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसे लेकर रणनीति बनाई गई है। इसमें भाजपा की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमारे साथी तैयार हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और मंत्री सिंहदेव के विभाग छोड़ने से पैदा हुए संवैधानिक संकट पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।



