नंदकुमार साय बोले- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के पीछ अंतर्राष्ट्रीय साजिश, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया…

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा छेड़ा है. बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने प्रदेशभर में तेजी धर्मांतरण होने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ”सिर्फ जनजातीय वर्ग के लोगों का धर्मांतरण नहीं हो रहा, अब तो साहू, सरदार और पंडित भी ईसाई बन रहे हैं.” साय ने दावा किया है कि धर्मांतरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर षड़यंत्र रचा जा रहा है.
धर्मांतरण को राज्य सरकार के संरक्षण के सवाल पर साय बोले
मामले में राज्य सरकार के संरक्षण संबंधी सवाल पर नंदकुमार साय ने कहा कि कोई पास्टर है, जो प्रदेश स्तर पर आयोग सदस्य बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा, ”हम सब लोगों को देखने की आवश्यकता है. धर्मांतरण को अगर कहीं पर भी प्रश्रय दिया गया तो उसके दूरगामी और बहुत गलत परिणाम होंगे. मैंने साहू समाज के 70 लोगों बुलाया था. उनसे बैठकर चर्चा हुई है.”
कांग्रेस नेता ने दिया यह जवाब
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों का खंडन किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ”बीजेपी के छोटे बड़े नेता धर्मांतरण को लेकर सिर्फ कोरी बयानबाजी करते हैं. अगर कहीं कुछ है तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइए, कार्रवाई होगी, आज तक कोई रिपोर्ट लिखवाने के लिए सामने नहीं आया. दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद धर्मांतरण जैसी कोई गतिविधि हो ही नही रही, बीजेपी के लोग झूठा बयान दे रहे हैं.”