पत्रकारिता विभाग द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन…
राजनांदगांव – शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर की उपस्थिति में एवं विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एन. जागृत के मार्गदर्शन में पत्रकारिता विभाग द्वारा पौधा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने मनुष्य जीवन मे पेड़ – पौधों की अनिवार्यता तथा उसके महत्व को बताया। वृक्षारोपण अभियान में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सम्मिलित होकर पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।
विभागाध्यक्ष डॉ. बी.नंदा जागृत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए, प्रदूषण कम करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को, प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों, स्कूलों, उद्योग, आंगनबाड़ी केंद्रों, रिहायशी इलाकों में फलदार-छायादार पेड़ लगाएं तो वहीं सड़क किनारे और डिवाइडर्स पर प्रदूषण शोषक पेड़ लगाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हम एक अच्छा वातावरण दे सकें।
पत्रकारिता विभाग द्वारा सृजन संवाद कैंपस के सामने गुड़हल, अनार, बादाम जैसे फलदार, छायादार पौधे रोपित किए गए। भारी बारिश के बीच विद्यार्थियों ने उत्साह से पौधे लगाए।
इस कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता श्री अमितेश सोनकर,रेशमी साहू एवं लोकेश शर्मा उपस्थित रहे साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।