देश /विदेश

अब स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा करने की तैयारी में मुकेश अंबानी, दिसंबर तक लॉन्च करेंगे 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन

टेलिकॉम और 4G नेटवर्क इंडस्ट्री में काबिज मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो अब स्मार्टफोन के मार्केट में अपनी जगह मजबूत बनाने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दिसंबर तक रिलायंस जियो 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. ये फोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड होंगे.

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जियो इन सस्ते स्मार्टफोन्स की मैनुफैक्चरिंग के लिए भारत में कुछ वेंडर्स से बात कर रही है. ये फोन जियो की 2G फ्री भारत की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं.

चीनी कंपनी हुवावे को एक और झटका, सैमसंग और LG बंद कर सकती हैं डिस्प्ले यूनिट की सप्लाई

चीनी कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

माना जा रहा है कि अगर जियो के ये सस्ते स्मार्टफोन बेहतर क्वालिटी और परफॉरमेंस देते हैं तो इससे चीनी स्मार्टफोन्स को बड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि फिलहाल सस्ते दामों और अच्छी क्वालिटी वाले फोन्स के साथ वीवो, ओप्पो, शाओमी, रियलमी जैसी चीनी कंपनियों ने मार्केट में अच्छी खासी जगह बना रखी है. फिलहाल भारत के 2 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन मार्केट पर चीनी कंपनियों की पैठ है.

स्मार्टफोन में इनबिल्ट आ रहे ये स्मार्ट फीचर, फोन को बनाते हैं बेहतर

गूगल के साथ हुई डील आएगी काम

बता दें रिलायंस की जुलाई में हुई AGM में मुकेश अंबानी ने जियो फोन बनाने के लिए गूगल के साथ 4.5 बिलियन डॉलर की डील की थी. इस पार्टनरशिप से जियो को अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने मदद मिलेगी. AGM में अंबानी ने ये भी कहा था कि जियो सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन बनाएगा और इन फोन्स के लिए गूगल एक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करेगा. इसके अलावा सिल्वर लेक 1.35 अरब डॉलर यानी करीब 10,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स में कर चुका है. सिल्वर लेक को दुनिया में टेक्नॉलोजी सेक्टर के सबसे बड़े निवेशकों में माना जाता है. रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल वैल्यूएशन 9 लाख करोड़ रुपये पार कर गया है.

इससे पहले भी रिलायंस जियो अपने सस्ते कीपैड मोबाइल फोन और एक टच स्क्रीन फोन लॉन्च कर चुकी है. इन फोन्स में 4G डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस दी गई थी.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!