रायगढ । कलेक्टर भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज ग्राम पंचायत कुंजेडबरी और ग्राम पंचायत तेतला में चल रहे गिरदावरी कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने आज अपने प्रवास के दौरान कुंजेडबरी ग्राम पंचायत और तेतला ग्राम पंचायत में गिरदावरी का काम करते हुए पटवारी और आरआई को समझाइश दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर किसानों के खेत के लगी हुई धान की फसल उसमें ट्यूबेल और सब्जी वगैरह लगे होने की पूरी जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह ने इस मौके पर गिरदावरी का काम कर रहे हैं और आरआई और पटवारी को निर्देशित किया कि वास्तविक फसल की जानकारी दर्ज किया जाए, क्योंकि इसी जानकारी के आधार पर धान की खरीदी की जाएगी, इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी पटवारी आरआई जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर सिंह ने तेतला ग्राम पंचायत में भी गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया।