विश्व जनसंख्या दिवस: बेहतर होगा कल, आज ही करें हम मिलकर पहल

पीएचसी रामभांठा में हुआ विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन
रायगढ़। महापौर श्रीमती जानकी काटजू के मुख्य आतिथ्य में आज जिला रायगढ़ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को परिवार नियोजन की अस्थायी विधि के बारे में जानकारी व नि:शुल्क सेवा प्रदाय की गई। इस मौके पर महापौर श्रीमती काटजू ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाने वाला कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य जनसंख्या संबंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कल, जब आज ही हम सब इसे मिलकर करेंगे पहल। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है जैसे कि परिवार नियोजन, लिंग समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों का महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने योग्य दम्पत्तियों को सम्मानित कर उन्हें उपहार भेंट किए।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत 27 जून से 10 जूलाई तक दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान मितानिनों के सहयोग से हितग्राहियों को उनके व उनके परिवार की खुशहाली बनाये रखने के लिये उन गर्भवती माताओं को पहले बच्चे के प्रथम एएनसी जांच के दौरान उसी समय से परिवार नियोजन के बारे समझाईश व जानकारी के बारे में बतायी गई।
सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी और स्त्रीरोग चिकित्सक द्वारा अवगत कराया कि मालाएन, कॉपरटी-380, अंतरा इजेक्शन, छाया, ई-पिल्स जैसे अस्थायी साधन व स्थायी साधन में एलटीटी आपरेशन पश्चात महिला मरीज को 24 घंटे के लिए भर्ती किया जाता है। एनएसव्हीटी पुरूष नसबंदी है बिना चीरा टांका के साथ किया जाता है जिसमें आपरेशन पश्चात मरीज को उसी दिन डिस्चार्ज किया जाता हैं। एनएसव्हीटी सभी शासकीय संस्थानों में नि:शुल्क प्रदाय किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन के सहयोग से आज सास बहू सम्मेलन का आयोजन कर पात्र जो अंतरा इंजेक्शन, कॉपरटी, मालाएन, छाया का उपयोग करने वाले हितग्राही को उपहार स्वरूप अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए प्रदाय किया गया तथा परिवार नियोजन की अस्थायी विधि के बारें में विस्तृत जानकारी स्त्रीरोग चिकित्सक डॉ.काकोली पटनायक द्वारा दी गई जिनके द्वारा जनसामान्य को परिवार नियोजन की इन विधियों के लाभ से सुरक्षित उपाय व सही जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि परिवार नियोजन की विधि अपनाने से हर परिवार सुखी बन सकता है और जो भी मिथ्या एवं भ्रांतियां व अफवाहें होती है उन पर ध्यान न देकर चिकित्सकीय परामर्श व सलाह लें।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.एस.एन.टोप्पो, डॉ.राजेश मिश्रा, डॉ.राकेश वर्मा, मीडिया प्रभारी श्रीमती उमा महंत तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित हुए।




