कोरोना के कहर के पश्चात सारंगढ़ प्रकृति का ताड़व में खेतिहर कि मौत

घायलों के लिए देवदूत बना एस आई कमल किशोर पटेल

छत्तीसगढ़ में एक कहावत है जो सारंगढ़ में घट रही घटनाओं पर चरितार्थ होते चला जा रहा है दुखिया को दो अषाड़ कुछ दिन पूर्व ही रोना की चपेट में सारंगढ़ वर्ली नहीं पाया था और प्राकृतिक के कहर…रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से घटनाक्रम स्थल पर 03 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में बच्चा, महिला समेत अन्य 0 4 लोग बिजली की चपेट में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर समय न गंवाते सारंगढ पुलिस मौके पर पहुंच हास्पिटल पहुंचाने में जुट गए …

अचानक आसमान में जोरदार बिजली कड़की और देखते-देखते कुछ समझ पाते उसके पूर्व लाशों का ढेर बिजली की चपेट में आने से मौत के आगोश में चले गए
नाम मृतिका:-
1) कुमारी विनीता जांगड़े पिता स्व मनोज जांगड़े उम्र 20 वर्ष
2) शशि महंत पति अमीरदास महंत उम्र 30 वर्ष
3) ननकी नोनी टंडन पति मंगलू टंडन उम्र 50 वर्ष
नाम घायल :-
1) गेसबाई जांगड़े पति स्व मनोज जांगड़े उम्र 40 वर्ष
2) उर्मिला टंडन पति अर्जुन टंडन उम्र 45वर्ष
3) परमेश्वरी पति हीरालाल यादव
उम्र 40वर्ष
4) संतोषी मानिकपुरी पति रामदास
उम्र 35 वर्ष
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी निवासी ग्राम हरदी थाना सारंगढ़ मौके पर ही मौत हो गई। खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। क्षेत्र में जमकर हो रहा हैं चर्चा …




