मुख्यमंत्री बघेल से अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री बघेल से अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

रायपुर, 14 मार्च 2020/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती उषा पटेल के नेतृत्व में अखिल भारतीय अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल द्वारा महासमुंद जिले के बसना विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पैंता में 5 अप्रैल को समाज के केन्द्रीय महासभा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिनिधि मंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यौता दिया मंत्री पटेल ने स्वीकृति दिए और सफल आयोजन के शुभकामनाएं दिये,प्रकाश नायक रायगढ़ विधायक को भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यौता दिया गया जिस पर माननीय विधायक ने अपनी स्वीकृति प्रदान किये,
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती गेस मोती पटेल, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, महिला संयोजिका (अंचल) श्रीमती सावित्री पटेल, प्रवक्ता सेतराम पटेल और अमर सिंह पटेल, नरेश्वर पटेल सैलानी तथा सुशील पटेल आदि शामिल थे।



