
कलेक्टर सिंह ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कोविड केयर सेंटर्स में इलाजरत मरीजों के मनोरंजन हेतु टीवी लगाने के निर्देश दिये। रायगढ़ शहरी क्षेत्र में कांटेक्ट टे्रसिंग टीम तथा एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने तथा होम आईसोलेशन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाईन के अनुसार कार्य करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

कांटेक्ट टे्रसिंग टीम व एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने पर जोर
कलेक्टर सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण तथा किये जा रहे सेम्पलिंग व टेस्टिंग की संख्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सेम्पल रिपोर्ट मिलने के पश्चात संक्रमित लोगों को तय समय पर अस्पताल पहुंचाये। सेम्पलिंग के दौरान व्यक्ति का पता व नंबर का उचित रिकार्ड रखें जिससे तत्काल कांटेक्ट टे्रसिंग शुरू की जा सके। पिछले कुछ समय से शहरी क्षेत्रों में बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुये कांटेक्ट टे्रसिंग की टीम को बढाने तथा मरीजों को भर्ती करने के लिये पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लिये 108 के अंतर्गत एक डेडिकेटेड एम्बुलेंस कोविड के अतिरिक्त अन्य आपातकालीन व्यवस्था के लिये पृथक रूप से रखने के निर्देश दिये।
कोविड अस्पतालों की व्यवस्था पर अधिकारी रखेंगे नजर
कलेक्टर सिंह ने आगे कहा कि कोविड केयर सेंटर्स में भोजन आपूर्ति व्यवस्था पर अधिकारी नजर बनाये रखें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सूचित कर उसका समाधान करें। उन्होंने इन सेंटर्स पर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक संख्या में धोबी व स्वीपर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया।
कोरोना मरीज को होम आईसोलेशन में रखने का निर्धारण करेगा स्वास्थ्य विभाग
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यदि कोई कोरोना संक्रमित होम आईसोलेशन में रहना चाहता है तो उसके रहने या ना रहने के संबंध में निर्धारण स्वास्थ्य विभाग ही प्रोटोकाल के अनुसार संबंधित व्यक्ति के घर की जांच उपरांत करेगा। जिसके लिये पृथक से टीम भी गठित की गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि होम आईसोलेशन के संबंध में गाईड लाईन्स का सख्ती से पालन किया जाये।
इस दौरान एडीएम राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डिप्टी कलेक्टर अरूण सोम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।




