साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्यवाही…
खरसिया । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना,एडिशनल एसपी लखन पटले के निर्देश, निमिषा पाण्डेय एसडीओपी द्वारा खरसिया डिवीजन के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के सफल मार्गदर्शन में खरसिया थाना क्षेत्र के सभी धर्म,समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर इस विषय पर आवश्यक चर्चा करने निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में खरसिया थाना मे नव पदस्थ सनिप रात्रे थाना प्रभारी खरसिया द्वारा सभी समुदाय के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ थाने में बैठक लेकर उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने तथा सोशल मीडिया व सार्वजनिक तौर पर किसी भी धर्म, समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने से सचेत किया गया है जिससे माहौल खराब न हो ।
प्रभारियों द्वारा ऐसे टिप्पणी करने वालों पर कानूनी प्रावधान के तहत कार्यवाही की जानकारी भी दी गई है । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने वालों का नहीं बख्शा जाएगा।
खरसिया थाना प्रभारी सनिप रात्रे बताएं कि आपकी जानकारी में कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, यूट्यूब,टि्वटर, फेसबुक, पर किसी तरह का भ्रामक एवं झूठा हिंसक भड़काऊ मैसेज, वीडियो पोस्ट करता है तो इसकी जानकारी दें। सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप के एडमिन अपने ग्रुप में इस प्रकार की पोस्ट न होने दें,अन्यथा उनसे विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
अफवाह पर ध्यान नहीं दें,आपस में सभी मिलजुल कर रहे।
बैठक में उपस्थित खरसिया नगर ग्रामीण क्षेत्र के बुद्धिजीवी खरसिया थाना प्रभारी सनिप रात्रे के उद्बोधन से सहमत होकर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करना बताया गया।