डॉ. मनोहर पटेल बने राजनीति विज्ञान के शोध निदेशक…लॉ कालेज के प्राचार्य को भी मिली मान्यता
रायगढ़ ।राजनीति विज्ञान विषय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय पुसौर, जिला रायगढ़ में पदस्थ डॉ. मनोहर पटेल को शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा राजनीति विज्ञान विषय अंतर्गत शोध निदेशक के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। ज्ञात हो कि सन 2007 में डॉ. पटेल को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा भी शोध निदेशक के रूप में मान्यता प्रदान की गई थी। डॉ. पटेल ने सन 1991 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की थी। चूंकि वे वर्तमान में प्राध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं अतः उनके द्वारा एक साथ 8 शोधार्थियों को अपने निर्देशन में शोध कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है । शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ द्वारा शोध कार्य को बढ़ावा देने हेतु इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए कुलपति प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष रुप से धन्यवाद का पात्र है ।रायगढ़ में नये विश्वविद्यालय की स्थापना से स्थानीय प्रतिभाओं को शोध और अनुसंधान की दिशा में अवसर प्राप्त होगा इसी कड़ी में प्रोफ़ेसर मनोहर पटेल को शोध निदेशक के रूप में मान्यता को देखा जा रहा है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.के मिश्रा को भी लॉ विषय के लिए शोध निदेशक के रूप में मान्यता प्रदान गई है । डॉ.पटेल को शोध निदेशक के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट मान्यता मिलने पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के प्राचार्य डॉ. अंजनी कुमार तिवारी रा.से.यो.जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल, अखिल भारतीय अघरिया समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, बरमकेला डॉ. शक्राजीत नायक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस. एल. सोनवानी सहित अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक साथियों एवं प्राचार्यो के द्वारा बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया गया है।