छत्तीसगढ़

कोरोना योद्धाओं का संगठन का हुआ गठन हुमेश ,अजमत, विनय को मिली बड़ी जिम्मेदारी…

कोरोना काल में कोरोना योद्धा बन कर इस वैश्विक महामारी की जंग में जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हैं उन कोरोना योद्धाओं की छत्तीसगढ़ कोविड-19 कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हुमेश जायसवाल (जांजगीर चाम्पा )प्रदेश संरक्षक विनय टंडन (रायपुर), प्रदेश महासचिव मो. अजमत सिद्धकी (दुर्ग)निर्विरोध चुने गए, इस प्रदेश कार्यकारिणी की सूची इस प्रकार है प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा राम धीवर(बलौदाबाजार),प्रतिमा श्रीवास्तव (दुर्ग),प्रदेश सचिव -विकास मानिकपुरी(बिलासपुर), रेशम एक्का(GPM), हेमलता सिंह(दुर्ग),प्रदेश सह सचिव-शिवम चौहान (रायगढ़) हेमलता साहू (बालोद)प्रदेश कोषाध्यक्ष – उमा वर्मा (जांजगीर चाम्पा) प्रदेश सह कोषाध्यक्ष – लीलाधर जी(रायगढ़),प्रदेश कार्यलय प्रमुख – गजेंद्र कुमार (रायपुर),प्रदेश मीडिया प्रभारी – राकेश देवांगन (जांजगीर चाम्पा),अहमद खान (सरगुजा )एवं प्रत्येक जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे.

छत्तीसगढ़ कोविड-19 कर्मचारी संघ का मुख्य उद्देश्य है की कोरोना काल में अस्थाई संविदा कर्मचारी जिसमें डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजिस्ट,नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन ,वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, जिनकी पद स्थापना हुई , उनके नियमितीकरण एवं उनके हितों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से संघ का निर्माण हुआ है.

संगठन निर्माण से मिली मजबूती

अस्थाई रूप से पदस्थ कोविड संविदा कर्मियों के हित के लिए बने छत्तीसगढ़ कोविड-19 कर्मचारी संघ से प्रदेश के सभी अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह एक आशा की किरण है और इससे सभी को एक मजबूती मिलेगी. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में अस्थाई संविदा कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मचारी है. जिसमें डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजिस्ट,नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन ,वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, सभी शामिल है. और जो अपने हक की लड़ाई के लिए संयुक्त रूप से सामने आए हैं और इस संगठन निर्माण से सभी अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसन्नता जाहिर की है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!