40 हजार से अधिक वनवासियों को हरा सोना संग्रहण से मिली अतिरिक्त आय
महीने भर में साढ़े 14 करोड़ से अधिक की कमाई
अम्बिकापुर । हरा सोना के नाम से विख्यात तेंदूपत्ता वनवासियों के लिए अतिरिक्त आय का बड़ा साधन बन गया है। इस वर्ष जिले के 40 हजार 771 संग्राहकों ने 36 हजार 347 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण किया और एक महीने से कम समय में ही 14 करोड़ 53 लाख 88 हजार रुपये कमाई की।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य 38 हजार मानक बोरा तय किया गया था जिसके विरुद्ध 36 हजार मानक बोरा संग्रहण हो सका जो लक्ष्य से करीब 5 प्रतिशत कम है अर्थात लक्ष्य का 95 प्रतिशत। मई माह के प्रथम सप्ताह में तेंदूपत्ता तोड़ाई शुरू हुआ था जो मई माह के अंतिम सप्ताह तक चला।
राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष से तेंदूपत्ता की दर बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया है जिससे तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी में इजाफा हुआ है। तेंदूपत्ता संग्रहण से प्राप्त राशि का उपयोग खरीफ सीजन की खेती के लिए खाद-बीज खरीदी में करते है।