ट्रेनों के लेट-लतीफी से यात्री हो रहे हलाकान

2 से 3 घंटे देरी से पहुंची यात्री ट्रेने
प्लेटफार्म व वेटिंग हाल में गर्मी से बेहाल नजर आए यात्री
रायगढ़ । विगत माहभर से लगातार यात्री ट्रेनों के लटलतीफी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को भी रायगढ़ से गुजरने वाली चारों यात्री ट्रेने दो से तीन घंटे देरी से पहुंची, जिससे यात्री बेहाल नजर आए।
गौरतलब हो कि विगत माह भर से ट्रेनों की चाल इस कदर बिगड़ी हुई है कि इनके आने व जाने का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। ऐसे में कभी एक घंटा तो कभी दो से तीन घंटे देरी से पहुंच रही है, जिससे ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं शुक्रवार को भी रायगढ़ स्टेशन में ट्रेन के इंतजार यात्री बेहाल नजर आए। इस दौरान जब यात्रियों द्वारा इंक्वायरी में पता किया जाता था तो उनका कहना था कि अभी कोई निर्धारित समय नहीं है फिलहाल सभी ट्रेनों के आने का समय लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं
अमृतसर से चलकर विशाखापट्नम तक जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस सुबह 6 बजे रायगढ़ पहुंचती है, लेकिन शुक्रवार को दोपहर एक बजे रायगढ़ पहुंची, इसी तरह ऋषिकेश – पूरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस का समय 11.34 बजे है जो 3.45 बजे रायगढ़ पहुंची, इसी तरह दुर्ग से चलकर राजेंद्रनगर तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस दोपहर 1.46 बजे रायगढ़ पहुंची। वहीं इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस भी दोपहर 1.50 बजे रायगढ़ पहुंची। इस तरह शुक्रवार को सभी यात्री ट्रेने विलंब से चली, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।



