सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विषेषता
योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण जो छत्तीसगढ़ सोसायटी राजिस्ट्रीकरण अधिनियिम 19 के अंतर्गत एक पंजीकृत संस्था है का गठन किया गया है । इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय स्तर पर 8 मंडल कार्यालय एवं जिला स्तर पर 34 समर्पित परियोजना क्रियान्वयन इकाई कार्यरत हैं ।
गुणवत्ता नियंत्रण हेतु त्रिस्तरीय व्यवस्था
प्रथम स्तर (जिला स्तर) पर परियोजना क्रियान्वयन इकाई इसके लिए जवाबदेह हैं । परियोजना क्रियान्वयन इकाई की सहायता के लिए सलाहकारों की सेवाएं भी ली जा रही हैं।
द्वितीय स्तर (राज्य स्तर) पर सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य गुणवत्ता समीक्षक नियुक्त किया गया है ।
तृतीय स्तर (राष्ट्रीय स्तर) पर भारत सरकार द्वारा अन्य राज्याें के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता जो अधीक्षण अभियंता एवं उच्च पद पर पदस्थ रहें हों, को स्वतंत्र समीक्षा हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक के रूप में भेजा जाता है ।प्रत्येक सड़क का राज्य गुणवत्ता समीक्षक एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक द्वारा कम से कम तीन बार निरीक्षण करना अनिवार्य है । सिर्फ ऐसी सड़के जिनकी गुणवत्ता उच्च स्तर की हो, को ही मान्य किया जाता है । प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय सामग्री परीक्षण प्रयोग शालाएं भी स्थापित की गयी हैं । राज्य स्तर पर केन्द्रीय प्रयोगशाला स्थापित हैं तथा 26 चलित सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला भी स्थापित की गयी है । कार्यक्रम की प्रभावी समीक्षा के लिए आन लाइन प्रबंध और मानीटरिंग प्रणाली तैयार की गई हैै । इस हेतु समय-समय पर परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों द्वारा अधतन आंकड़ों की प्रविष्टी की जाती है ।
पुरानी सड़क इसी में पेंच रिपेयरिंग…
कुर्रूभांठा-रक्शापाली मार्ग में गुणवत्ताविहीन पेंच रिपेरिंग कार्य