खरसिया
खरसिया पुलिस ने बांटी मास्क, लोगों को कोरोना से बचने दी समझाइश


खरसिया नगरी धर्म और अपने नैतिक दायित्व को निभाने के लिए जाना एवं पहचाना जाता है प्रदेश और देश में धर्म नगरी जाना एवं पहचाना जाता है इसी कड़ी में आज… जिले में कोविड -19 के तेजी से बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ सभी का सहयोग आवश्यक है।

जिसको देखते हुए आज खरसिया में गायत्री परिवार के सहयोग से खरसिया पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को मास्क बांटे,मास्क न पहनने वालों को समझाइश दी गई…

खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल,थाना प्रभारी सुमतराम साहू,चौकी प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सतीश कुमार भार्गव,विशोप सिंह, धनजय कश्यप, गायत्री परिवार खरसिया के सदस्यों की गौरव पूर्ण उपस्थिति मे….




