छत्तीसगढ़रायगढ़

8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ पहुंचा कलेक्टर के दरबार

रायगढ़। राजस्व पटवारी संघ ने भी अपनी मांगों को जायज बताते हुए लामबंद होना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए न्याय की फरियाद की है।

प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के नवनिर्वाचित मुखिया भागवत कश्यप की अगवाई में पटवारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर हल्ला बोला। यही नहीं, उन्होंने जिलाधीश भीम सिंह से मिलकर उनको 8 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इसमें इन्होंने कहा है कि वर्तमान में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नक्शा बटांकन कार्य चल रहा है। सभी पटवारी अपने-अपने स्तर पर पूरी मेहनत एवं लगन से नक्शा बटांकन काम को बखूबी अंजाम भी दे रहे हैं, परंतु पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों द्वारा नक्शा बटांकन के लिए टारगेट निर्धारित कर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है जो कि अनुचित है, लिहाजा नक्शा बटांकन के लिये समय सीमा निर्धारित न किया जाये। शासन द्वारा आजतक ऑनलाईन कार्य के लिए किसी भी प्रकार का संसाधन जैसे कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, इंटरनेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। बावजूद इसके पटवारियों द्वारा अपने संसाधन से शासन का कार्य किया जा रहा है, इसलिये संसाधन उपलब्ध कराया जाये।

पटवारी संघ के अनुसार 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्ष की की सेवावधि पूर्ण कर चुके पटवारियों को समयमान वेतनमान का लाभ अविलंब दिलाया जाये। साथ ही 10 वर्ष, 20 वर्ष, एवं 30 वर्ष की सेवावधि पूर्ण कर चुके पटवारियों को समयमान और वेतनमान का लाभ अविलंब दिलाया जाये। सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का संधारण प्रति वर्ष एक निश्चित समय सीमा के भीतर कराई जाये। समय-समय पर सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का संबंधित अधिकारी से सत्यापन कराया जाये। पटवारियों की गोपनीय चरित्रावली लेखन के प्रति अधिकारियों में किसी प्रकार की रूचि नहीं होती है। इसके कारण जरूरत के समय पटवारियों को विभिन्न जगहों में जाकर अपने गोपनीय चरित्रावली के लिये अधिकारियों से मन्नतें करनी पड़ती है, इस पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाये। प्रतिवर्ष निश्चित समय पर पटवारियों की गोपनीय चरित्रावली तैयार किया जा सके इसके लिये इसे समय सीमा में रखते हुये तैयार कराया जाये। सभी पटवारियों को वर्ष 2015 से 2022 तक के गोपनीय चरित्रावली की नकल दी जाए। पटवारी प्रत्येक ग्राम में आबादी सर्वे अपने संसाधन एवं खर्चे से करते हुए पट्टा वितरण कर रहे हैं, जिसका मानदेय शासन द्वारा निर्धारित 2500 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित किया गया था जो आजतक अप्राप्त है, उसे शीघ्र दिलाई जाये ।

यही नहीं, अन्य शासकीय कर्मचारियों के भांति पटवारियों को भी शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश का उपभोग करने का अधिकार है, इसलिए अवकाश के दिनों में आपात स्थिति को छोड़कर किसी प्रकार की बैठक या कार्य न लिया जाये।

ज्ञापन देने वालों में राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप, अभिषेक साहू, सुधीर पंडा, ममता पांडेय, पुष्पा राठिया, रामलाल पटेल, परमानंद केंवट, रामकुमार जायसवाल, सुदर्शन पटेल, संतोष साहू, संजय भगत, नितुन मिरी, किशन देवांगन, विजय पटेल, उमेश नायक, ऋषि यादव, सरिता डनसेना, तनुजा बेहरा, खेमचन्द्र शर्मा और हरिशंकर चन्द्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!