
खरसिया । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमटेमा के प्रार्थी द्वारा 2021 मे अपने नाबालिक बहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने का प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया था, जिस पर नए थानेदार शनिप रात्रे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना से मार्गदर्शन प्राप्त कर एसडीओपी खरसिया निमिशा पांडे के निर्देशन में प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर व आरक्षक बृजमोहन नायक का टीम गठित कर पतासाजी हेतू रवाना किया था ।
पुलिस टीम द्वारा जिला नीमच मध्य प्रदेश के गांव से अपहृत नाबालिक को आरोपी मुकेश रावत पिता गोपाल रावत उम्र 26 वर्ष निवासी खेड़ली के कब्जे से बरामद कर वापस लाया गया। वही नए थानेदार शनिप रात्रे द्वारा आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा कर सफलता की एक नई कड़ी थाना खरसिया के नाम कर दिया गया है।




