रायगढ़
28 मई को आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह स्थगित.. आगामी तिथि की पृथक से दी जाएगी सूचना
रायगढ़ । जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के 21 विद्यार्थियों हेतु 28 मई 2022 को सम्मान कार्यक्रम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट, रायगढ़ में आयोजित किया गया था। चूंकि स्कूल शिक्षामंत्री श्री टेकाम का रायगढ़ दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है जिसके कारण सम्मान कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। आगामी कार्यक्रम की सूचना पृथक से दी जाएगी।