छत्तीसगढ़रायगढ़

औरदा का युवक बाड़ी में जला रहा था कचरा, खुद बुरी तरह झुलस गया.. हालत नाजुक

रायगढ़। बाड़ी में कचरा जलाते समय एक युवक के कपड़े में ऐसी आग लगी कि भागकर घर गया तो परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, मगर वह बुरी तरह झुलस गया। जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी युवक की हालत नाजुक है। यह हादसा पुसौर थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम औरदा में रहने वाला मोहन साव आत्मज गुरुदेव साव (18 वर्ष) गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे अपने घर के पीछे स्थित बाड़ी में साफ-सफाई करते हुए कचरे को एकत्रित किया। मोहन ने कचरे के ढेर में माचिस की जलती तीली डालकर उसे जलाया। इस बीच युवक के कपड़े में भी आग लग गई। फिर क्या, बदहवास मोहन ने अपने कपड़े में फैल रही आग को बुझाने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हो पाया।

ऐसे में मोहन चीख चीत्कार मचाते हुए बाड़ी से घर की तरफ भागा। वहीं, शोरशराबे की भनक लगने पर साव परिवार बाहर निकला तो मोहन को आग की लपटों से बुरी तरह घिरे देख किसी तरह उसे बुझाया, तब तक युवक लगभग 80 प्रतिशत झुलस चुका था, लिहाजा मौके की नजाकत को भांप परिजन आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां सतत उपचार के बावजूद मोहन की हालत खतरे के दायरे में बताई गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!