झीरम घाटी श्रंद्धाजलि दिवस, कलेक्टर ने दिलाई शपथ
नारायणपुर । जिले में आज झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों को नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ दिलायी। कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलायी।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधी, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई-बहनों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की निष्ठापूर्वक शपथ ली।
साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्प रहने की शपथ ली। नारायणपुर जिले में जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, पशुधन, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य, रामसिंग सोरी के अलावा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।