रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले, प्रभारी सीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू ने नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा बजरंगपारा जूटमिल में रहने वाले 3 लड़कों को मोटर गैरेज में चोरी के आरोप में पकड़ा गया जो गैरेज से करीब 45,000 रूपये के लोहे के वजनी और कीमती रिपेयरिंग सामान को चोरी कर कबाड़ी को बेचे देना बताये, पुलिस द्वारा कबाड़ी से चोरी के सामनों की जप्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार छातामुडा टिकरापारा जूटमिल में रहने वाला रविरंजन विश्वकर्मा पिता वशिष्ठ विष्वकर्मा उम्र 32 वर्ष का छातामुडा बीबीआर ट्रांसपोर्ट के बगल में विश्वकर्मा मोटर गैरेज है । जहां ट्रक रिपेरिंग का बहुत सारा सामान रखा है। हमेशा की तरह रविरंजन दुकान को बंद कर अपने घर चला गया था। उसी रात रविरंजन रात्रि करीबन 01.30 बजे अचानक अपने दुकान तरफ घुमने के लिये आया था तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो 01 जेक, 02 ट्रक डिक्स, 03 कमानी लोहा 04 जेक रॉड कुल जुमला ₹45,500 को कोई चोर चोरी कर ले गया था, रिपोर्ट पर चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 798/2022 धारा 457, 380 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में माल-मुलजिम की पतासाजी किया जा रहा था कि पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के मुखबिर से जानकारी लेने एवं संदिग्धों से पूछताछ करने पर बजरंगपारा नगर निगम कॉलोनी में रहने वाले अफजल खान, अजय चौहान और उनके साथी सागर देवांगन को रात्रि में गैरेज की ओर संदिग्ध घूमना देखना बताएं । तीनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर 19 मई की रात करीब 12:00 बजे छातामुड़ा चौक के पास एक गैरेज से 5 नग जेक, 2 ट्रक का डिस्क, 1 कमानी लोहे चोरी कर कबाड़ी कैलाश सहारे को बेचना बताएं और कबाड़ी से मिली रकम में से ₹1400-₹1400 तीनों आपस में बांट लेना बताएं जो खर्च कर देना बताएं । कबाड़ी कैलाश सहारे के पास दबिश देकर पूछताछ करने पर चोरी का माल जानते हुए भी कबाड़ी कैलाश सहारे द्वारा चोरी का सामान खरीदना पाए जाने पर प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि जोड़ी व आरोपी के मेमोरेंडम पर रिपेयरिंग सामान – 01 जेक, 02 ट्रक डिक्स, 03 कमानी लोहा 04 जेक रॉड कुल जुमला ₹45,500 बरामद किया गया । चारों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
(1) अफजल खान पिता अब्दुल बक्स उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंगपारा नगर निगम कॉलोनी B ब्लॉक प्लॉट नंबर 12 चौकी जूटमिल
(2) अजय चौहान पिता राजू चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी बजरंगपारा नगर निगम कॉलोनी B ब्लॉक प्लॉट नंबर 13 चौकी जूटमिल
(3) सागर देवांगन पिता डुलेश्वर देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी पैलेस रोड कोष्टापारा थाना कोतवाली वर्तमान में निवास बजरंगडिपा चौकी जूटमिल
(4) कैलाश सहारे पिता जीवन सहारे उम्र 30 वर्ष निवासी कयाघाट चौकी जूटमिल