छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री बघेल ने की गोलबाजार विकास शुक्ल माफ करने की घोषणा…

जल्द ही 579 दुकानों का होगा नियमितकरण
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोलबाजार के व्यापारियों के आग्रह पर शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए गोलबाजार मालिकाना हक योजना के तहत प्रस्तावित विकास प्रभार की राशि माफ किये जाने की घोषणा की। इससे व्यापारियों को 19 करोड़ 52 लाख रूपये का लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही गोलबाजार मालिकाना हक योजना के अंतर्गत निर्मित संरचना को नियमितीकरण योजना के अंतर्गत लिये जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की। इससे गोलबाजार के व्यापारियों को अनुमानित 25 करोड़ रूपये का लाभ प्राप्त होगा।




