खरसिया। क्षेत्र में अपराध रोकने खरसिया पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।अवैध गतिविधियों पर एसपी लगातार एक्शन लेते नजर आ रहे है। एसपी ने सभी एसडीओपी और थानाधिकारीयों को सख्त निर्देश दे रखे है कि थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टे का कारोबार नहीं चलना चाहिए, एसपी के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है।
इसी कड़ी में आज खरसिया पुलिस ने जुआफड़ पर रेड मारते हुए 10 जुआरियो को पकड़ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाही की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया पुलिस को ढ़लती शाम को सूचना मिली कि ग्राम लोधिया मे जुआरी जुआ खेल रहे हैं ।थाना खरसिया व चौकी खरसिया की संयुक्त टीम बनाकर एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर जुआफड़ की घेराबंदी सुनियोजित तरीके से जुआ रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को देख जुआरियों भागने लगे तो पुलिस ने दबोच लिया।
जुआ रेड कार्यवाही में उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर,चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम,प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, अशोक देवांगन,महेन्द्र खरे,आरक्षक विशोप सिंह,कीर्ति सिदर, सुरेंद्र पटेल, राकेश राठौर,जय सिंह सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जुआरियों को ₹3,55,700 नगदी व जुआ सामग्री की जब्ती की गई है।