लॉक डाउन तोड़ना मुरलीधर अग्रवाल पड़ा भारी… खरसिया चौकी में मामला दर्ज…

लॉक डाउन तोड़ने के कारण मुरलीधर अग्रवाल धर्म नगरी, मायानगरी के उद्योगपति पर खरसिया मे मामला दर्ज

पूरे प्रदेश देश में लॉक डाउन है

ऐसे में खरसिया के बड़े उद्योगपति एवम बॉलीवुड के लिए गीत लिखने वाले मुरलीधर अग्रवाल(तोता) के खिलाफ पुलिस ने सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में अपराध दर्ज किया है।

मुरलीधर अग्रवाल (तोता) पर आरोप है कि उन्होंने लॉक डाउन के नियमों को तोड़ा है।
गाड़ी की तस्वीर

(फाईल फोटो)
कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया में यह खबर आया था कि मुरलीधर अग्रवाल लॉक डाउन के बावजूद सुबह शाम नगर से गांव तक पैदल घूम रहे हैं और कोई उन पर दिन नहीं दे रहा है। इसकी मौखिक शिकायत भी पुलिस के आला अधिकारियों से की गई थी ऐसे में पुलिस ने गुरुवार को
रायगढ चौक से राठौर चौक खरसिया के बीच में पेट्रोलिंग दौरान खरसिया पुलिस ने पाया कि 18:10 बजे मुरली अग्रवाल सड़क पर पैदल चल रहा था उसके पीछे उसकी कार सीजी 04 एम एफ 0001 को चालक संजय सिंह सिदार चलाते आ रहा था खरसिया प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी ,पीताम्बर पटेल एसडीओपी खरसिया, खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु,नन्द किशोर गौतम चौकी प्रभारी खरसिया पुलिस टीम की गाड़ी को सामने से आते हुए देखकर कार चालक संजय सिंह सिदार महका कार को छोड़कर भाग गया एवं मुरलीधर अग्रवाल अंधेरा का फायदा उठाते हुए 9-2-11 हो गया।बिना किसी बुनियादी आवश्यकता के घर से निकल कर सड़क पर वाकिंग कर एवं गाड़ी चलाकर शासन के आदेश का उलंघन करते पाया गया और उनके खिलाफ खरसिया चौकी में अपराध दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया में वायरल मैसेज




