रायगढ़ । अवैध बोल्डर परिवहन करते 1 ट्रैक्टर, रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर, लाइम स्टोन परिवहन करते 2 ट्रक
ट्रक व ट्रैक्टर की जांच की गई खान एवं खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम 1957 छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 का उल्लंघन कर खनिज अवैध उत्खनन/ परिवहन करते पाया गया है कृपया कलेक्टर खनिज उपसंचालक प्रशासन जिला रायगढ़ की अग्रिम आदेश तक उपरोक्त वाहन को पुलिस अभिरक्षा में रखने का कष्ट करें।
खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है. जिसे खरसिया थाना मे सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है…
जिसमे –
1. CG – 13 V 9873 – ग्राम बोतल्दा निवासी सनीराम पिता रामलाल
2. CG 13 AQ 4758 – कुबेर साव पिता बच्चा साव, गुडेली
3. CG – 15 AC 3560 – मनउवर अंशारी पिता महेद्दीन अंसारी, कतयाणपुर
4. CG 13 LA 2816 – योगेन्द्र पटेल पिता परसराम पटेल, खरसिया
5. CG – 11 AX 0183 – रमेश पिता सुरीतिराम, खरसिया